जैनधर्म-दर्शन के प्रचार-प्रसार में सतत प्रयत्नशील श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र द्वारा संचालित श्रुतसरिता में जैन धार्मिक, वैराग्यवर्द्धक एवं ज्ञानवर्द्धक साहित्य उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाती है.
यहाँ वयस्कों के लिये जैन धर्म-दर्शन की विस्तृत जानकारी से संबंधित साहित्य तो बच्चों में धार्मिक संस्कार का विकास हो ऐसे साहित्य उपलब्ध हैं तो मुमुक्षुओं में वैराग्य की भावना को बढ़ाने वाले एक से बढ़कर एक साहित्य भी उपलब्ध हैं.
जैन मुनियों एवं मर्मज्ञ विद्वानों द्वारा लिखित विभिन्न विषयों से संबंधित साहित्य की विक्री करने का एक मात्र उद्देश्य जिनशासन की सेवा करना ही है
Shrut Sarita (Jain Book Stall)
Visitors can purchase the Jain religious books, CDs, cassettes, and the articles related to worship from this Stall.